23 व 24 नवम्बर को जीआईसी मैदान में होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

" alt="" aria-hidden="true" />मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में  23 व 24 नवम्बर को राजकीय इंटर कालेज मैदान में वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य विभिन्न संचारी व गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना, सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए नवीनतम मास मीडिया, मिड मीडिया क्रियाकलापों के माध्यम से लाभार्थियों को प्रेरित करना, रैफरल विशेषीकृत सेवाओं और नैदानिक सेवाओं सहित शीघ्र निदान बुनियादी स्वास्थ्य परिचर्या सेवाओं के लिए जांच उपलब्ध कराना तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना, जिससे वे इन सेवाओं का लाभ ले सकें। 
जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमीरियों के जांच के लिए 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेगे। जिनमें सामान्य औषधी, कुष्ठ रोग नियंत्रण, मातृ स्वास्थ्य, टी0बी0 नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य, मलेरिया। 
प्रतिरक्षण/टीकाकरण,दृष्टिहीनता की रोकथाम, परिवार नियोजन परामर्श, धूम्रपान के बुरे प्रभाव, आई0ई0सी0, कैंसर नियंत्रण, ई0एन0टी0 जांच, व्यक्तिगत/पर्यावरण संबंधी स्वच्छता, दंत जांच, मधुमेह नियंत्रण, हृदय जांच, पुनर्वास, त्वचा, आयुर्वेद, यूनानी, हौम्योपैथी, पोषण हेतु परामर्श, पैथोलॉजी जांच (मूत्र, शूगर, ब्लड शूगर, आरटीआई/एसटीआई/एड्स,एच0वी0 बलगम अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी आदि।) उन्होने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जायेगा एवं इसके लिए पारितोषिक भी वितरित किये जायेंगे।  उनहोने बताया कि स्वास्थ्य मेले में हेल्दी बेबी शो, योगा गतिविधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) का स्टॉल, स्वस्थ वरिष्ठ नागरिक शो, स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी।  बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी पीएस मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित आईएमए के प्रतिनिधि, प्रयत्न संस्था से असद फारूकी सहित अन्य चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी गीतांजलि वर्मा उपस्थित थी।



Popular posts
71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर इटावा रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम सम्पन्न
Image
सेक्टर 31 निठारी में समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक सद्भाव का संदेश देती होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Image
फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
भाजपा युवा,महिला व किसान मोर्चा की महानगर कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा
Image