फिल्म से अब तक अजय देवगन समेत कई स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि काजोल के पोस्टर की तरह ही हर एक्टर के रोल के साथ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। एक्टर, उनके रोल और टैगलाइन कुछ इस प्रकार हैं...
एक्टर : अजय देवगन
किरदार : तानाजी
टैगलाइन: जिनका दिमाग तलवार की तरह ही तेज था।
एक्टर : सैफ अली खान
किरदार : उदयभान
टैगलाइन: उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं, सिर्फ सजा मिलती है।