रायपुर | पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड में नूरानी चौक से नवदुर्गा चौक तक डामरीकरण का रविवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा व एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग, आकाश तिवारी, संजय पाठक, सुनील भुवाल, संजय सोनी व बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। यहां रहने वाले लोगों ने इस सड़क के लिए पिछले छह महीने से संघर्ष कर रहे हैं।
छह महीने से सड़क के लिए संघर्ष, आज होगा भूमिपूजन