अंग्रेजी भाषा शिक्षण पर 19 नवंबर को नेशनल सेमीनार होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से अंग्रेजी भाषा के जानकार जुटेंगे। यह नेशनल सेमीनार एक दिवसीय है। इसमें शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज पाटन, दुर्ग में यह सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। इस सेमीनार में रायपुर के कॉलेजों से भी कई विशेषज्ञ शामिल होंगे।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ.शोभा श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक शैलेष कुमार मिश्रा समेत अन्य ने बताया कि अंग्रेजी भाषा में शिक्षण, परंपरा और नवाचार को लेकर यह सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कुछ दिन पहले रिसर्च पेपर मंगाए गए थे। बड़ी संख्या में रिसर्च पेपर मिले हैं। सेमीनार का सब थीम इंग्लिश एंड मीडिया, रोल ऑफ इंग्लिश इन दी फील्ड ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन, टीचिंग ऑफ इंग्लिश इन ट्राइबल एरिया, इंग्लिश इन द साइबर वर्ल्ड, इंग्लिश एज ए मीडियम ऑफ टीचिंग समेत अन्य है।
अंग्रेजी शिक्षण पर 19 को नेशनल सेमीनार, जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ