ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत, चालक की मौत

बस्ती फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियांव चौराहे पर शुक्रवार की सुबह आगे चल रहे ट्रेलर से एक ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। खलासी को गंभीर चोट आई। उसकी मदद के लिए नीचे उतरे चालक को कोई अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस व एनएचएआई की टीम ने मलबे में फंसे खलासी को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बरेली के फरीदपुर, गोआइन गांव निवासी चालक जितेन्द्र सिंह (42) बरेली से प्लाई बोर्ड लादकर असम जा रहा था। उसके साथ खलासी इशहाक खान निवासी नवाबखान थाना फरीदपुर, बरेली भी ट्रक में सवार था। शुक्रवार की सुबह बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के नरियांव के पास आगे चल रहे ट्रेलर में ट्रक पीछे से जा भिड़ा। हादसे में खलासी घायल हो गया। खलासी को बाहर निकालने के लिए चालक जितेन्द्र ट्रक से नीचे उतरा, इसी बीच आए एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। क्षतिग्रस्त ट्रक को फोरलेन से हटाकर यातायात बहाल कराया गया। मुंडेरवा पुलिस का कहना है कि चालक को रौंद कर भागने वाले वाहन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।


Popular posts
71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर इटावा रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम सम्पन्न
Image
सेक्टर 31 निठारी में समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक सद्भाव का संदेश देती होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Image
फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
भाजपा युवा,महिला व किसान मोर्चा की महानगर कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा
Image