मोहननगर में पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड, एक बदमाश को लगी गोली,कुछ समय पूर्व बदमाशो ने लाखो की लूट को दिया था अंजाम,एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआई राजीव बालियान व टीम से हुई दो बदमाशो की मुठभेड़, दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप, गोलियों की आवाज से गुंजा मोहननगर क्षेत्र।
मोहननगर में पुलिस और बदमाशो बीच हुई मुठभेड़